मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया रैकिंग 2017 जारी कर दी है। ये रैकिंग नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF ने तैयार की है।
इस रैकिंग में देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटस की लिस्ट जारी की गई है। देखिए देश के टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट..
1. IIM अहमदाबाद
2. IIM बंगलुरु
3. IIM कलकत्ता
4. IIM लखनऊ
5. IIM कोझिकोड
6. IIT दिल्ली
7. IIT खड़गपुर
8. IIT रुड़की
9. XLRI (जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट), जमशेदपुर
10. IIM इंदौर
ऑल इंडिया रैकिंग
इस रैकिंग की खास बात ये है कि इसे ऑल इंडिया स्तर पर लागू किया गया है। इसलिए जो संस्थान टॉप 5 में जगह बना पाए हैं, उनकी गुणवत्ता को और अधिक बेहतर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी।